
काशीपुर। नशे के विरूद्व अभियान चलाती पुलिस ने जंगल में अवेध शराब बना रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने के साथ ही तैयार कच्ची शराब और शराब बनाने के उपकरण बरामद किये तथा हजारों लीटर लाहन भी नष्ट किया।
कुंडेश्वरी पुलिस चौकी टीम द्वारा ग्राम गुलजारपुर के जंगल में अवैध शराब की कसीदगी कर रहे गुरदेव सिंह पुत्र सुरजीत सिंह निवासी ग्राम महुआडाली, बाजपुर को एक रबड़ की ट्यूब में भी 60 लीटर अवैध कच्ची शराब और शराब बनाने के उपकरण लोहे के दो ड्रम, प्लास्टिक के दो पाइप, एल्यूमीनियम के दो पाइप, मिट्टी की दो हांडी, एक कनस्तर, प्लास्टिक का डिब्बा आदि समेत गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम की धारा 60 ;2द्ध के तहत गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक इस दौरान दस हजार लीटर लाहन भी नष्ट किया गया। गिरफ्तारी और बरामदगी पुलिस टीम में चौकी प्रभारी सुरेंद्र सिंह, उपनिरीक्षक प्रदीप पंत, कांस्टेबल मुकेश कुमार, हरि सिंह, जगदीश पपने, किशोर व सुनील कुमार शामिल थे।

casa casas de apuestas ganador eurocopa [Pcrtest.co.uk] apuestas deportivas mexico
apuestas real sociedad valencia (Aurelio) campeonato f1