काशीपुर। कच्ची शराब बना रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने शराब बनाने के उपकरण व 80 लीटर कच्ची शराब समेत गिरफ्तार किया है जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 60 ;2द्ध के तहत अभियोग पंजीकृत किया है।
जानकारी के अनुसार कुण्डेश्वरी पुलिस चौकी प्रभारी सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि ग्राम रम्पुरा में टावर के नीचे कच्ची शराब की कसीदगी की सूचना पर छापामारी की गई तो एक व्यक्ति शराब की कसीदगी करते पकड़ा गया, जबकि उसका साथी पुलिस को देखते ही मौके से भाग निकला। पुलिस ने कच्ची शराब बनाने के उपकरण तथा रबड़ टयूब में भरी 40 लीटर तथा एक प्लास्टिक केन में भरी 40 लीटर कच्ची शराब बरामद की। पकड़ा गया व्यक्ति रम्पुरा निवासी राजवीर पुत्र छत्रपाल जबकि फरार व्यक्ति अर्जुन सिंह पुत्र हरजिंदर सिंह बताया गया है। मामले में पुलिस ने आबकारी अधिनियम की धारा 60;2द्ध के तहत अभियोग पंजीकृत किया है।