Aaj Ki Kiran

कच्ची शराब के साथ तीन गिरफ्तार

Spread the love


शराब बनाने के उपकरण बरामद, लाहन नष्ट किया

काशीपुर। अवैध शराब के विरू( हेतु चलाए गए अभियान के तहत पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर कच्ची शराब बनाने के उपकरण कब्जे में लेते हुए मौके पर दो हजार लीटर लाहन नष्ट किया है। वहीं एक दूसरे स्थान से एक व्यक्ति को कच्ची शराब के पाउचों के साथ गिरफ्तार किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में अवैध शराब का निर्माण और बिक्री करने वालों के विरु( चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत बड़ी कार्यवाही करते हुए चैकी कुंडेश्वरी पुलिस द्वारा चैकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गुलजारपुर जंगल क्षेत्र में अवैध शराब का निर्माण कर रहे सुशील कुमार पुत्र जगदीश सिंह निवासी थानपुरी जगतपुर कुंडेश्वरी काशीपुर को एक रबड़ की ट्यूब के अंदर 60 लीटर अवैध कच्ची शराब और कच्ची शराब बनाने के उपकरण लोहे के दो ड्रम, मिट्टी की दो हांडी, प्लास्टिकव एलुमिनियम के दो-दो पाइप, प्लास्टिक का एक डिब्बा व एक कनस्तर सहित गिरफ्तार कर उसके विरु( धारा 60;2द्ध आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया है। पुलिस के मुताबिक मौके पर लगभग 2000 लीटर लाहन नष्ट किया गया। गिरफ्तारी और बरामदगी पुलिस टीम में कुण्डेश्वरी चैकी प्रभारी विनोद जोशी, हेड कांस्टेबल किशोर कुमार, दीवान गिरी, मुकेश कुमार, जगदीश पपने व कुलदीप शामिल थे। उधर आईटीआई थाने के कांस्टेबल महेन्द्र नयाल व जितेन्द्र राय द्वारा रतन सिंह पुत्र कश्मीर सिंह निवासी ग्राम छोटी बरखेड़ी को बरखेड़ी रोड पर शमशान घाट के पास से प्लास्टिक के कट्टे में रखे कच्ची शराब के 64 पाउच समेत गिरफ्तार किया है। वहीं श्यामपुरम कालोनी के एक निर्माणाधीन मकान एक व्यक्ति लखविन्दर सिंह लक्खा पुत्र बलवंत सिंह निवासी ग्राम बड़ी बरखेड़ी को पकड़कर उसके पास से 58 पाउच  करीब 17 लीटर शराब बरामद कर उसे गिरफ्तार किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *