काशीपुर। कुंडा पुलिस व आईटीआई पुलिस ने क्षेत्र में गश्त के दौरान अलग-अलग स्थानों से चार लोगों को पकड़कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में शराब बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों का आबकारी अधिनियम में चालान किया है।
कुंडा पुलिस ने गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर बक्सौरा तिराहे पर बाईक से शराब ले जाते दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 100 पाउच करीब 75 लीटर कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस ने बाईक सीज कर दी। पूछताछ में दोनों ने अपना नाम जसपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भोगपुर डाम निवासी सुखदेव सिंह पुत्र जोगेन्द्र सिंह व यही के मंगल सिंह पुत्र दर्शन सिंह बताया। इसी तरह आईटीआई पुलिस ने मुकुन्दपुर स्कूल वाले चौराहे पर कच्ची शराब बेचते ग्राम मुकन्दपुर निवासी फुम्मन सिंह पुत्र प्रताप सिंह को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 38 पाउच कच्ची बरामद बरामद की। उधर, बीती रात्रि पुलिस ने गश्त के दौरान मडैया देवी रोड से एक युवक को पकड़कर उसके कब्जे 20 लीटर कच्ची शराब बरामद की। पूछताछ में उसने अपना नाम महुआखेड़ागंज के आदर्श मिश्री नगर निवासी रवि कुमार पुत्र वीर सिंह बताया। पुलिस ने चारों के खिलाफ आबकारी एक्ट में चालान कर न्यायालय में पेश किया है।