काशीपुर। कुंडेश्वरी पुलिस चौकी क्षेत्रांतर्गत ब्रह्मनगर में कच्ची शराब की तस्करी करते एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर मंजुनाथ टीसी द्वारा जनपद में अवैध शराब का निर्माण और बिक्री करने वालों के विरु( चलाए जा रहे अभियान के तहत कुंडेश्वरी पुलिस चौकी में तैनात उप निरीक्षक संतोष देवरानी, कांस्टेबल कुलदीप, मुकेश कुमार व दीवान गिरी ने चौकी क्षेत्रांतर्गत ब्रह्मनगर क्षेत्र में कच्ची शराब की तस्करी करते हुए सुखवीर पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम ब्रह्मनगर को 69 पाउच में भरी लगभग 23 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर उसके विरु( धारा 60;1द्ध आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया है।