काशीपुर। पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर के निर्देशन में विधानसभा निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत अवैध शराब की रोकथाम एवं धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना कुंडा पुलिस द्वारा फरार अभियुक्त जोगिंदर सिंह पुत्र वीर सिंह निवासी ग्राम नवलपुर थाना कुंडा जिला उधम सिंह नगर जो मौके से 25 लीटर कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण छोड़कर फरार हो गया तथा महिपाल सिंह पुत्र मुरारी लाल निवासी ग्राम बैतवाला थाना को 50 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम में उप निरीक्षक मनोहर चंद व ललित बिष्ट, कांस्टेबल अमित कुमार, जोगिंदर सिंह व मनोज जोशी थे।