-शराब बनाने के उपकरण बरामद, हजारों लीटर लाहन नष्ट किया
काशीपुर। कुण्डेश्वरी पुलिस ने अवैध शराब की रोकथाम और बिक्री पर कार्यवाही करते हुए जगतपुर के जंगल में अवैध शराब बना रहे बलविंदर सिंह उर्फ राजू सिंह पुत्र भगवान सिंह निवासी ग्राम मुकुंदपुर थाना आईटीआई को शराब बनाने के उपकणों सहित गिरफ्तार किया है। बरामद उपकरणों में 1 रबड़ की ट्यूब में 50 लीटर अवैध कच्ची शराब और शराब बनाने के उपकरण जिनमें 2 लोहे के ड्रम, 2े प्लास्टिक पाइप, 2 एल्यूमीनियम पाइप, 2 मिट्टी की हांडी, 2 प्लास्टिक डिब्बे, 1 लोहे के कनस्टर, 1 प्लास्टिक की बाल्टी आदि हैं। मौके परे करीब 5000 लीटर लाहन भी नष्ट किया। पुलिस टीम में उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह चैकी प्रभारी, कां. कुलदीप कुमार, गजेंद्र गिरी, त्रिभुवन सिंह व हरी सिंह शामिल थे।