काशीपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध शराब की तस्करी एवं बिक्री की रोकथाम हेतू चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी काशीपुर के पर्वेक्षण एवं कुण्डा थानाध्यक्ष दिनेश सिंह फर्त्याल के नेतृत्व में थाना कुण्डा पुलिस की टीम द्वारा चैकिंग के दौरान जोगा सिंह पुत्र अजीत सिंह निवासी अनाज मण्डी के पीछे सरबरखेड़ा थाना कुण्डा को एक सफेद प्लास्टिक के कट्टे में रखे 60 पाउच करीब 25 लीटर अवैध शराब खाम के साथ सैनी ढाबा से पहले गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धारा 60 आबकारी के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक मनोहर चन्द्र, हेड कांस्टेबल राकेश बोहर व कांस्टेबल संजय कुमार थे।