काशीपुर। कुंडेश्वरी चौकी पुलिस ने कच्ची शराब के विरू( अभियान चलाते हुए 40 लीटर कच्ची शराब बरामद करते हुए भारी तादात में शराब बनाने के उपकरण बरामद किए हैं तथा एक को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार कुंडेश्वरी चौकी को पिछले कुछ समय से सूचना मिल रही थी कि कोसी नदी के किनारे ग्राम नूरपुर के समीप कुछ लोग कच्ची शराब बना रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने छापामारी करते हुए वहां से ग्राम नूरपुर कुंडेश्वरी निवासी अमरीक सिंह पुत्र किशोर सिंह को दबोच कर उसके कब्जे से 40 लीटर कच्ची शराब बरामद की है। कार्यवाही के दौरान पुलिस ने मौके से शराब बनाने के उपकरण ड्रम, पाइप, हांडी, पतीला इत्यादि कब्जे में लिए। पकड़े गए व्यक्ति का पुलिस द्वारा धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत चालान किया है।