अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
ठाकुरद्वारा नगर की सड़कों पर ओवरलोड वाहनों गन्ने से भरे ट्रकों के कारण आए दिन जाम की समस्या क्षेत्र के लोगों के लिए जंजाल बनती जा रही है । मंगलवार को ओवरलोड करने से भरे ट्रकों पर रेत से भरे ओवरलोड ट्रैकों के कारण रतूपुरा मोड़ से रामपालद्वार, कमालपुरी चौराहा, कदीर तिराहे से लेकर मुरादाबाद रोड स्थित तिकोनिया पार्क तक जाम लग गया । जाम लगने का एक मुख्य कारण नगर में बढ़ती ई रिक्शाओं का भी है । क्योंकि नगर में ई-रिक्शा चालकों की भरमार है जहां जरा सी जगह मिली रिक्शा चालकों ने ई-रिक्शा आड़ी तिरछी खड़ी कर जाम की स्थिति पैदा कर देते हैं । इस दौरान उक्त मार्ग पर गुजरने वाले वाहन चालकों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा । बताते चलें कि रानी नांगल स्थित शुगर मिल के लिए क्षेत्र में जगह-जगह गन्ना खरीद सेंटर लगाए गए हैं । गन्ना सेंट्रो से ट्रैकों ब टेक्टरों मे क्षमता से अधिक ओवरलोड गन्ना भर कर गड्ढे दर्शकों में ओवरलोड वाहन रेंगते चलते हैं । जिस कारण आए दिन जाम की समस्या बढ़ती ही जा रही है । स्थिति यह है कि ओवरलोड वाहनों के बराबर से निकलने मे भी भय लगता है । ओवरलोड ट्रैक्टर ब रेत से भरे डंपर भी क्षेत्र की जनता के लिए परेशानी का कारण बने हुए हैं । इसी कारण क्षेत्र में दो घटनाओं की संख्या भी बढ़ती जा रही है । इसके बावजूद भी पुलिस प्रशासन ओवरलोड वाहनों के प्रति कार्यवाही करने के लिए गंभीर नहीं है । और नहीं कोई कार्रवाई की जा रही है । रतूपुरा मोड़ से रामपाल द्वार कमाल पुरी चौराहा, कदीर तिराहे तिकोनिया पार्क तक पुलिस व्यवस्था न होने के कारण वाहन चालक दाएं बाएं से वाहनों को बांट देते हैं जिससे आए दिन जाम लगने की समस्या क्षेत्र के लोगों को निजात नहीं मिल पा रही है I क्षेत्र के लोगों ने प्रतिदिन उक्त मार्ग पर यातायात व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस कर्मी तैनात करने की मांग की है । ताकि क्षेत्र के लोगों को जाम से निजात मिल सके I जबकि 15 दिन पूर्व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के सामने भी जाम की समस्या का मुद्दा प्रमुखता से उठाया गया था I उसके बाद भी अभी तक कोई व्यवस्था नहीं की गई है ।