बोटाद। कोरोना महामारी के चलते ऑफलाइन शिक्षा बंद कर ऑनलाइन शिक्षा की व्यवस्था की गई थी। ताकि विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित नहीं हो। बोटाद से ऑनलाइन शिक्षा की आड़ में एक शिक्षक नाबालिग छात्रा को प्यार का पाठ रहा था। परिवार को जब इसका पता चला तो उसने पुलिस थाने
में रिपोर्ट दर्ज करवा दीद्य जिसके आधार पर पुलिस ने शिक्षक को गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही शुरू की है। जानकारी के मुताबिक बोटाद जिले की गढ़डा तहसील की एक प्राथमिक स्कूल में बतौर शिक्षक सेवारत 35 वर्षीय शब्बीर अहमद बोलातरा ने कक्षा 6 की एक नाबालिग छात्रा को अपने प्रेमजाल में फंसाकर उसे शिक्षा के बजाए प्यार का पाठ पढ़ायाद्य ऑनलाइन शिक्षा के दौरान शब्बीर बोलातरा छात्रा को मैसेज करता और कभी वीडियो कॉल भी करता था। मामला तब सामने आया जब शब्बीर ने छात्रा को गिफ्ट दी। परिवार को जब शिक्षक की करतूतों को पता चला तो उसने फोरन गढ़डा पुलिस थाने में शब्बीर बोलातरा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवा दी। जिसके आधार पर पुलिस ने शब्बीर को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही शुरू की है।