ऑनलाइन बिजली भुगतान में आई तेजी

देहरादून। यूपीसीएल में ऑनलाइन बिजली भुगतान में तेजी आई है। महज कुछ सालों के भीतर ही डिजिटल भुगतान 15 प्रतिशत से बढ़ कर 82 प्रतिशत पहुंच गया है। यूपीसीएल की ओर से डिजिटल भुगतान पर 1.5 प्रतिशत की छूट दी जाती है। यूपीसीएल ने विद्युत उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा देने को मौजूदा डिजिटल सेवाओं को अपडेट किया है। ताकि बिजली उपभोक्ताओं को घर बैठे ही बिजली बिल की जानकारी से लेकर बिल भुगतान की सुविधाएं ऑनलाइन उपलब्ध हो सकें। इन नए प्रयोागें के जरिए वित्तीय वर्ष 2024-25 तक यूपीसीएल का डिजिटल माध्यमों से भुगतान बढ़कर 82 प्रतिशत से भी अधिक पहुंच गया है। डिजिटलीकरण होने से उपभोक्ताओं को सीधा लाभ मिल रहा है। डिजिटल भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं को छूट का भी लाभ मिल रहा है। दस दिन के भीतर डिजिटल से बिजली भुगतान पर 1.5 प्रतिशत की छूट मिल रही है। उपभोक्ता यूपीसीएल के मोबाइल एप के साथ ही यूपीसीएल की वेबसाइट, फोन पे, गूगल पे समेत अन्य डिजिटल माध्यम से भुगतान करने पर भी छूट का लाभ दिया जा रहा है।