Aaj Ki Kiran

ऑटो में छूटा महिला का पर्स पुलिस खोजकर दिया

Spread the love

ऑटो में छूटा महिला का पर्स पुलिस खोजकर दिया


काशीपुर। किसी काम से काशीपुर आई दो महिलाओं में से एक महिला का पर्स काशीपुर में एक ऑटो में छूट गया, जिसमें काफी नकदी दी। पर्स गुम हो जाने से परेशान महिलाओं ने पुलिस से गुहार लगाई। पुलिस ने कुछ ही देर में उनका पर्स खोजकर उन्हें सौंप दिया।
पीरूमदारा निवासी ललिता पुत्री प्रकाश चंद्र व रेखा पुत्री चंद्रपाल किसी काम से आज यहां काशीपुर आई थी। यहां एमपी चौक पर जब वह ऑटो से उतरीं तो उनमें से एक महिला का पर्स ऑटो में ही रह गया। कुछ देर बाद महिला को पर्स का ध्यान आया तो उसके होश उड़ गये, क्योंकि पर्स में 25 हजार रूपये रखे थे। परेशान महिलाओं ने एमपी चौक पर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों से पर्स ऑटो में छूट जाने की बात कही। पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से ऑटो वाले का पता लगाकर महिला का पर्स मय रकम बरामद कर लौटा दिया गया। पर्स मिलने से दोनों महिलाओं ने खुश होकर पुलिस का धन्यवाद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *