Aaj Ki Kiran

ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स गोरखपुर के लकी ड्रा में खुला पुनीत और अनीस के लिए किस्मत का दरवाजा, जीती शानदार बलेनो कार

Spread the love



गोरखपुर। उत्तर भारत की अग्रणी ज्वेलरी चेन ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स द्वारा आयोजित ज्वेलरी फेस्टिवल सेल के दौरान लकी ड्रा में  पार्क रोड स्टोर से खरीदारी करने वाले पुनीत कुमार राय व घण्टाघर स्टोर से खरीदारी करने वाले अनीस मोहम्मद को शानदार बलेनो कार प्राप्त हुई। लकी ड्रा के कूपन्स गोरखपुर जोन के एडीजी आईपीएस अखिल कुमार द्वारा निकाले गए। लकी ड्रा सेल का आयोजन 1 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक हुआ। इस दौरान हर ?50 हजार रुपये की खरीदारी करने पर ग्राहकों को एक लकी ड्रा कूपन दिया गया।
इस अवसर पर ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स के डायरेक्टर्स अतुल सराफ, अनूप सराफ, वैभव सराफ और सौमित्र सराफ ने इस ग्रैंड ज्वेलरी सेल में खरीदारी करने वाले सभी ग्राहकों का इसे सफल आयोजन बनाने के लिए आभार प्रकट किया। अतुल सराफ ने कहा, हम लकी ड्रा के परिणामों की घोषणा करते हुए बेहद उत्साहित हैं और हम लकी ड्रा के विजेता पुनीत कुमार राय व अनीस मोहम्मद को बधाई देते हैं। इस ज्वेलरी फेस्टिवल सेल का आयोजन हमारे ग्राहकों के लिए फेस्टिव सीजन को उत्साहजनक और रोमांचक बनाने के लिए किया गया था। इसमें हमारे ग्राहकों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और इसे वर्ष का सफलतम आयोजन बनाया। हम आगे भी ऐसे आयोजन करते रहेंगे और उम्मीद करते हैं कि हमारे सम्मानित ग्राहक आगे भी हमें इसी तरह का सहयोग और समर्थन देते रहेंगे।
इस अवसर पर बोलते हुए ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स के अनूप सराफ ने कहा, ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स की सफलता में हमारे हर ग्राहक का अमूल्य योगदान है। हमारे सम्मानित ग्राहकों की वजह से ही ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स आज ज्वेलरी की दुनिया मे एक प्रतिष्ठित ब्रांड बन चुका है। हमारे लिए हमारे ग्राहक ही सर्वोपरि हैं और यही सदैव से ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स का मूलमंत्र रहा है। हम लकी ड्रा विजेता को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं और आशा करते हैं कि भविष्य में भी हमारे ग्राहकों का यही स्नेह और समर्थन मिलता रहेगा।  ज्वेलरी फेस्टिवल और लकी ड्रा सेल की सफलता पर वैभव सराफ ने कहा, हमारे ग्राहकों की बदौलत ही ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स आज ज्वेलरी के बिजनेस में क्षितिज पर पहुंचा है और हमारे इस सफर में हर एक ग्राहक का बहुमूल्य योगदान है। ग्राहक सर्वोपरि ही ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स का मूलमंत्र है। लकी ड्रा विजेताओं को हम हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करते हैं।ज्ज् इस अवसर पर सौमित्र सराफ ने कहा,ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स का लक्ष्य हमेशा ईमानदारी और पारदर्शिता के माध्यम से अपने ग्राहकों का विश्वास अर्जित करना रहा है। यही कारण है कि ग्राहकों ने हमारे काम को सराहा है और उनकी बदौलत ही ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स निरंतर सफलता की सीढिय़ां चढ़ रहा है। लकी ड्रा हमारे ग्राहकों के प्रति आभार प्रकट करने का माध्यम है, जिन्हें हम समय समय पर आयोजित करते रहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *