एसी की आउटडोर यूनिट चुराने वाले दो गिरफ्तार, माल बरामद
-दो को चाकू के साथ व एक वारंटी को भी पकड़ा
काशीपुर। पुलिस ने गश्त के दौरान सदिंग्ध अवस्था में घूम रहे अलग-अलग स्थानों से दो युवकों को चाकुओं के साथ, एक को चोरी के मामले व एक वारंटी को गिरफ्तार
किया है।
प्रतापपुर चौकी पुलिस रामनगर रोड पर एसआरएफ फैक्ट्री के सामने नीझड़ा रोड से संदिग्ध अवस्था में घूमते गढ्डा कालोनी निवासी सूरज यादव पुत्र शिवरतन सिंह यादव व नई बस्ती कटोराताल निवासी मौहम्मद एजाज पुत्र रियाजुल हक को गिरफ्तार कर दोनों के कब्जे से एक-एक चाकू बरामद किया। पुलिस ने आरोपियों का 4/25 के तहत चालान किया है। वहीं पुलिस ने मुख्य बाजार से चोरी गए ऐसी आउटडोर यूनिट को बरामद कर मुंशीराम चौराहे के पीछेे निवासी दीपू सिंह सागर पुत्र राजवीर सिंह सागर व मौहल्ला खालसा निवासी सूरज वर्मा पुत्र तारा चन्द्र को गिरफ्तार किया है। उधर, पुलिस ने न्यायालय से जारी वारंट के आधार पर एनआई एक्ट के मामले मंे वांछित चल रहे मौहल्ला खालसा निवासी कासिफ अली पुत्रा साजिद अली को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी, उपनिरीक्षक विपुल चन्द्र जोशी, अपर उपनिरीक्षक प्रकाश बोरा व अजीत सिंह, कां. गिरीश मठपाल, दीपक कुमार, दान सिंह बिष्ट, दीपक जोशी व धीरज सिंह शामिल थे।