पुलिस दर्ज नहीं कर रही चोरी की रिपोर्ट
काशीपुर । अज्ञात चोरों ने बीते दिवस एक सेंटर व बैंक में लगे एसी के कंप्रेसर व तांबे के पाइप तथा जनरेटर में लगा बैटरा चोरी कर लिया । घटना की सूचना पुलिस को दी लेकिन पुलिस अभी तक चोरों को पकड़ने में नाकाम है । स्टेशन रोड स्थित सिटी सेंटर में लगे एसी से कंप्रेसर व तांबे के पाइप तथा पास में ही स्थित एक बैंक के बाहर लगे एसी कंप्रेसर व पाइप तथा जनरेटर में लगा बैटरा अज्ञात चोरों ने बीते मंगलवार की रात चोरी कर लिया । चोरी की सूचना सेंटर स्वामी आशीष कुमार गुप्ता ने बांसफोड़ान पुलिस चौकी में लिखित में दी लेकिन पुलिस ने अभी तक न तो मुकदमा दर्ज किया न ही चोरों को पकड़ पाई है । क्षेत्र में हो रही चोरियां भी पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है ।