एससी गुड़िया लॉ कॉलेज ने शैक्षणिक क्षेत्र में अपनी उत्कृष्टता को पुनः कायम किया
फोटो-3 कार्यक्रम में प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए
काशीपुर। एक बार फिर सत्येंद्र चंद्र गुड़िया लॉ कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने अपनी सशक्त उपस्थिति को न केवल शिक्षा अपितु खेल के क्षेत्र में भी दर्ज कराया। पिछले सप्ताह लॉ कॉलेज की एक छात्रा काजल सोलंकी का राष्ट्रीय स्तर पर बॉक्सिंग में चयन होने के बाद सत्र 2019-2022 की छात्रा गरिमा अग्निहोत्री पुत्री शिवदत्त मनोज कुमार अग्निहोत्री, सहायक प्रधान पंडा मां बाल सुंदरी मंदिर श्री चैती मेला ने विश्वविद्यालय स्तर पर रजत पदक प्राप्त कर कॉलेज का नाम एक बार पुनः श्रेष्ठ शैक्षणिक संस्थानों में शुमार कर दिया है।
आपको बताते चलें कि सत्येंद्र चंद्र गुड़िया लॉ कॉलेज अपने स्थापना वर्ष 2015 से अब तक अनवरत रूप से विश्वविद्यालय स्तर पर पदक प्राप्त करता रहा है। सत्र 2016 से 19 में अनीता भारती ने कांस्य पदक, सत्र 2017-2020 में अंजुम ने कांस्य पदक, सत्र 2018-2021 में मयंक अरोड़ा ने स्वर्ण पदक व कुमारी कषिका टंडन ने कांस्य पदक प्राप्त किया था। उसी क्रम में गरिमा अग्रिहोत्री ने सत्येन्द्र चंद्र गुड़िया लॉ कॉलेज को विश्वविद्यालय स्तर पर पुनः विगत 19 जनवरी को कुमाऊं विश्वविद्यालय दीक्षांत समारोह में रजत पदक प्राप्त कर कीर्तिमान स्थापित किया है। इस अवसर पर संस्थान की चेयरमैन श्रीमती विमला, गुड़िया चंद्रावती तिवारी कन्या महाविद्यालय की उपप्राचार्या डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय, संस्थान के एकेडमिक काउंसिल के सदस्य डॉ. नीरज आत्रेय, निदेशक डॉ. केवल कुमार, निदेशक ;प्रशासनद्ध पवन कुमार बख्शी, लॉ कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आरएन सिंह, प्राचार्या ;यू.जी.द्ध डॉ. निमिषा अग्रवाल, रजिस्ट्रार लॉ सुधीर दुबे, समस्त फैकल्टी एवं स्टाफ ने हर्ष व्यक्त करते हुए गरिमा अग्निहोत्री के उज्जवल भविष्य की कामना की है एवं उनके माता-पिता को भी शुभकामनाएं प्रेषित की।