काशीपुर। बाजपुर रोड स्थित सत्येन्द्र चन्द्र गुड़िया लाॅ काॅलेज, काशीपुर में विगत दिवस संस्थान के एलएलबी एवं बीबीए एलएलबी के समस्त सेमेस्टर के विद्यार्थियों द्वारा भव्य रंगारंग विन्टर कार्नीवाल का सफल आयोजन किया गया। उक्त जानकारी देते हुए विभाग के प्राचार्य डाॅ. आर. एन. सिंह ने बताया कि कार्नीवाल में विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती वन्दना, स्वागत गीत, पर्वतीय नृत्य, हरियाणवी नृत्य, भंगड़ा, वेस्टर्न डांस, काॅमेडी स्किट, कपल डांस सहित कुल 21 कार्यक्रम प्रस्तुत कर आयोजन को भव्यता की चोटी तक पहुंचाया वहीं एलएलबी प्रथम एवं पंचम सेमेस्टर के विद्यार्थियों द्वारा संयुक्त रूप से महिला सशक्तिकरण पर एक लघु नाटिका प्रस्तुत की गई जिसका उद्देश्य महिलाओं की विवाह उम्र 18 से 21 वर्ष किये जाने के संदर्भ में था। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि एवं संस्थान की चेयरमैन श्रीमती विमला गुड़िया एवं विषिश्ट अतिथि चन्द्रावती कन्या महाविद्यालय की उपप्राचार्या डाॅ. दीपिका गुड़िया आत्रेय ने मां सरस्वती एवं संस्थान के संस्थापक स्व. गुड़िया जी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित एवं पुष्पांजलि अर्पित कर किया। इस दौरान विद्यार्थियों में से बीबीए एलएलबी सप्तम सेमेस्टर के चिराग अरोरा ‘मिस्टर अटायर’ एवं तृतीय सेमेस्टर की छात्रा मन्तशा ‘मिस अटायर’ चुनी गईं वहीं एलएलबी से हरजोत सैनी को ‘मिस्टर अटायर’ एवं गुड़िया मलिक ‘मिस अटायर’ के खिताब से नवाजी गईं। चारों विद्यार्थियों को चैयरमेन श्रीमती गुड़िया द्वारा रेड सैश एवं स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को संस्थान की चेयरमैन श्रीमती विमला गुड़िया एवं विशिष्ट अतिथि डाॅ. दीपिका गुड़िया आत्रेय ने अपना साधुवाद देते हुए विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किये गये भव्य रंगारंग कार्यक्रम की दिल से प्रशंसा करते हुए सभी को नव वर्ष की शुभकामनाऐं दीं। अन्त में प्राचार्य डाॅ. आर. एन. सिंह ने सभी का आभार व्यक्ति किया। कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यार्थीगण दीपिका, अर्जुन, शेर सिंह एवं सुमायला द्वारा बड़े मनमोहक अंदाज में किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में लाॅ विभाग की समस्त फैकल्टी एवं स्टाफ के साथ-साथ वैशाली, रूमा, अंजलि, यश, आशीष, वंदना, नवीन अहमद, हिमांशु अग्रवाल, पूनम गढ़िया, रिंकी शर्मा, अनिल कुमार, आशीष चैधरी, यासमीन, प्रतीक्षा रमन, प्रियांशी मिश्रा, पृथ्वी, फैजान, नौशीन, वानी, रिया विष्नोई, शायना, मुस्कान, कोहिनूर, संध्या, मनप्रीत, युवराज भटनागर, वंश गोयल, वैषाली सरकार, स्वपनिल सक्सैना, प्रभा मनराल, जैबा जाहिद, शुमायला परवीन, इरम, ईशा, संजना, इरफान, फुरकान अली, जीशान, अमन सागर, शैली, विशाल भारद्वाज, दीपिका झा, प्रकाश ठाकुर, सलोनी चंदौला, अर्जुन अरोरा, अर्पण अरोरा, शैली नशीन का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डाॅ॰ केवल कुमार, डाॅ. आर. एन. सिंह ;प्रिंसिपल, लाॅद्ध, पवन कुमार बक्शी निदेशक ;प्रशासन, पीजीद्ध, डाॅ. निमिषा अग्रवाल ;प्रिंसिपल, यूजीद्ध, रजिस्ट्रार विशाल शर्मा, सुधीर दुबे एवं मनीष अग्रवाल सहित समस्त फैकल्टी एवं स्टाफ उपस्थित रहा।