काशीपुर। रोटरी क्लब ऑफ काशीपुर कॉर्बेट द्वारा बीते रोज बाजपुर रोड स्थित एससी गुड़िया इन्स्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेण्ट एण्ड लॉ कॉलेज के प्रांगण में फलदार एवं छायादार वृक्षों का रोपण किया गया।
इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय ने क्लब के सभी उपस्थित सदस्यों से पर्यावरण को शु( बनाने हेतु कम से कम एक वृक्ष रोपित करने का अनुरोध किया, जिससे आने वाली पीढ़ी शु( वातावरण में सांस ले सके। इस अवसर पर क्लब सचिव डॉ. सुरूचि सक्सैना, डॉ. नरेश मेहरोत्रा, बीएस सेठी, टीएस सोढी, सुरेन्द्र¦ पाल, सुभाष शर्मा, डॉ. सोनल मेहरोत्रा, डॉ. तनु सिंह, पूनम जोहरी, मिनी अरोरा के अतिरिक्त एससी गुड़िया आईएमटी संस्थान के निदेशक डॉ. केवल कुमार, निदेशक ;प्रशासनद्ध पवन कुमार बक्शी, प्राचार्या ;यूजीद्ध डॉ. निमिषा अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, विशाल शर्मा, विकल्प गुड़िया एवं माधो सिंह आदि उपस्थित रहे।