एससी गुड़िया आईएमटी में वैब डवलपमेंट पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित

Spread the love



काशीपुर। बाजपुर रोड स्थित सत्येन्द्र चन्द्र गुड़िया इन्स्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेन्ट एण्ड लॉ कॉलेज में गत दिवस बीसीए के विद्यार्थियों के लिए वैब डवलपमेंट पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। उक्त जानकारी देते हुए संस्थान की यूजी विभाग की प्राचार्या डॉ. निमिषा अग्रवाल ने बताया कि उक्त कार्यशाला में हल्द्वानी से आयेे ॅपेमदवक प्ददवअंजपवद च्अजण् स्जकण् के सह संस्थापक प्रेमशंकर मेर एवं अभिनव काण्डपाल ने विद्यार्थियों को वैब डवलपमेंट से सम्बन्धित वर्तमान परिवेश में विभिन्न कम्पनीज में चल रही नई-नई टैक्नोलॉजी से अवगत कराया साथ ही बताया कि वर्तमान में किस प्रकार कम्पनीज नई टैक्नोलॉजी का प्रयोग कर खुद को विकसित कर रही हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से खुद को अपडेट करने के लिए प्रेरित किया और कहा कि वर्तमान प्रतियोगिता के युग में खुद को अपडेट रखना अति आवष्यक है। यदि पुरानी तकनीक पर ही काम करते रहे और नई तकनीक को नही अपनाया तो आगे नहीं बढ़ा जा सकता, इसलिए विद्यार्थी इस ओर ध्यान दें। उक्त कार्यशाला में विद्यार्थी नई-नई तकनीक के गुण सीख कर काफी उत्साहित हैं। इस अवसर पर आनन्द सिंह, अरशद अली एवं रितेश कण्डारी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello