काशीपुर। बाजपुर रोड स्थित सत्येन्द्र चन्द्र गुड़िया इन्स्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेन्ट एण्ड लॉ कॉलेज के यूजी विभाग के 6 विद्यार्थियों का चयन विभिन्न कम्पनीज में हुआ है।
उक्त जानकारी देते हुए संस्थान की यूजी विभाग की प्राचार्या डॉ. निमिषा अग्रवाल, ट्रैनिंग एवं प्लेसमेण्ट अधिकारी आनन्द सिंह एवं पंकज रावत ने संयुक्त रूप से बताया कि बीसीए के अक्षत शर्मा का टेक महिन्द्र नोएड में सिस्टम मैनेजमेण्ट टेªनी, हिमांशु पवार का इन्फोसिस नोएडा में सिस्टम एसोसिएट के पद पर चयन हुआ है वहीं बीबीए के पंकज पाल का एचडीएफसी बैंक काशीपुर में सहायक प्रबन्धक, यश अरोरा का यूनिको प्लास्ट काशीपुर में सेल्स एक्जीक्यूटिव, हर्ष शर्मा का लोहार इण्डस्ट्रीज में एचआर एक्जीक्यूटिव एवं हार्दिक का कैलाश देवी पल्स एण्ड पेपर प्रोडक्ट्स काशीपुर में असिस्टैण्ट सेल्स एक्जीक्यूटिव के पद पर चयन हुआ है। प्लेसमेण्ट अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि निकट भविष्य में और भी विद्यार्थियों का चयन विभिन्न कम्पनियों में कराया जायेगा। विद्यार्थियों के चयन पर संस्थान की चेयरमैन श्रीमती विमला गुड़िया, एकेडमिक काउन्सिल के सदस्य डॉ. नीरज आत्रेय, चन्द्रावती तिवारी कन्या महाविद्यालय की उपप्राचार्या डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय, निदेशक डॉ. केवल कुमार, डॉ. आरएन सिंह ;प्राचार्या, लॉद्ध, पवन कुमार बक्शी ;निदेशक प्रशासनद्ध, डॉ. निमिषा अग्रवाल ;प्राचार्या, यूजीद्ध सहित समस्त फैकल्टी एवं स्टाफ ने हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।