हल्द्वानी। एसबीएस पीजी काॅलेज के सहायक प्रोफेसर व राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डा. गौरव वाष्र्णेय का एनएसएस कर्मवीर अवार्ड के लिए चयन हुआ है। शा फाउंडेशन की ओर से कोरोना महामारी से बचाव, रक्तदान, राशन वितरण में सहयोग, मास्क वितरण, पौधरोपण अभियान, टीकाकरण कार्यक्रम में सहयोग व जागरूकता अभियान में उत्कृष्ट कार्य के लिए डा.. गौरव को राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस पर यह अवार्ड दिया जाएगा। गौरव के एनएसएस कर्मवीर अवार्ड के लिए चयन होने पर प्राचार्य डा. केके पांडेय व समस्त प्राध्यापकों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं।