
काशीपुर। अतिक्रमण के नाम पर ठेला खोखे वालों व गरीब मजदूरों के शोषण को रोकने के लिए आज कांग्रेस महानगर अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन ने नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने उपजिलाधिकारी से मुलाकात कर उनकी समस्या के निदान हेतु मांग की।
कांग्रेसियों ने एसडीएम को अवगत कराया कि अतिक्रमण के नाम ठेला खोला लगाने वाले गरीब मजदूरों का शोषण किया जा रहा है, जिसके चलते उनके समक्ष रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है। उन्होंने उपरोक्त समस्या के जल्द से जल्द निदान की मांग की। उपजिलाधिकारी ने हर संभव सहायता का कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन
दिया। इस दौरान मनोज जोशी एडवोकेट, ठेला यूनियन के अध्यक्ष इलियास माहीगिर, विधि प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष उमेश जोशी, आकिब सैपफी, कन्हैया कुमार, हनीफ गुड्डू समेत ठेला यूनियन के पदाधिकारी मौजूद रहे।