काशीपुर। नगर में ट्रैफिक जाम की समस्या को देखते हुए एसडीएम आकांक्षा वर्मा व सीओ अक्षय प्रहलाद कोंडे ने संयुक्त रूप से नगर के मुख्य मार्गों पर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। उन्होंने दुकानदारों एवं फड़ खोखे वालों को अतिक्रमण न करने की कडी चेतावनी दी।
निर्माणाधीन फ्लाईओवर निर्माण के चलते महाराणा प्रताप चौक के आसपास का ट्रैफिक तहसील रोड से होते हुए जेल रोड की तरफ डायवर्ट कर दिया गया है। इस कारण नगर के तहसील रोड, रतन सिनेमा रोड, जेल रोड पर ट्रैफिक जाम की समस्या अक्सर बनी रहती है। वहीं दूसरी ओर इन सड़कों पर दुकानदार अपनी दुकानों के आगे कई फीट तक दुकान का सामान रख लेते हैं। इससे जाम की स्थिति बद से बदतर हो जाती है। जनता को इस समस्या से निजात दिलाने के लिए बुधवार को संयुक्त मजिस्ट्रेट व सीओ ने तहसील रोड, रतन सिनेमा रोड, जेल रोड का निरीक्षण किया। अतिक्रमण हटाने को लेकर उन्होंने बाजार में कई व्यापारियों को नोटिस जारी किया तथा कई दुकानों के बाहर रखा गया सामान भी जब्त किया