
काशीपुर। कई जिलों मंे भारी बारिश के अलर्ट के बाद उधम सिंह नगर जिले की तहसील काशीपुर में भी सुबह से दोपहर तक बारिश हुई। भारी बारिश के अलर्ट के चलते स्कूलों को भी बंद रखने के आदेश जारी कर दिये गये थे, जिसके तहत सभी स्कूल व आंगनबाड़ी केेन्द्र बंद रहे। बारिश के चलते तमाम निचले इलाकांे में जल भराव भी हुआ। बारिश के दृष्टिगत उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह व तहसीलदार यूसुफ अली ने ढेला नदी से सटी बस्तियों व कालौनियों का निरीक्षण किया। उनके द्वारा ढेला नदी के किनारे रहने वालों को सावधानी बरतने की हिदायत दी गई। इससे पूर्व भी तहसीलदार ने आलू फार्म सहित कई क्षेत्रों का निरीक्षण किया और बंद पड़े नालों को जेसीबी की मदद से खुलवाया।