Aaj Ki Kiran

एसडीएम ने वैक्सीनेशन का लिया जायजा

Spread the love


अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद ) डिलारी में कोविड टीकाकरण का सुपरविजन उप जिलाधिकारी परमानंद द्वारा किया गया । जिसमें महोदय के द्वारा ढकिया नगर पंचायत में प्राइमरी स्कूल के सत्र पर कोविड की स्थिति का जायजा लिया । जिसमे स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा नगर पंचायत के लोगो को कोविड का टीका लगाया जा रहा था । आज सभी वार्ड मेम्बर ओर राशन डीलरों ने लोगो को पहले कोविड का टीका लगवाने की सलाह दी I बाद में लोगो को राशन वितरण किया । जिससे लोगो मे कोविड का टीका लगबाने की होड़ होगी और आज 313 लोगो को कोविड का टीका नगर में लगया गया । इस क्रम में ब्लॉक के सभी राशन विक्रताओं द्वरा लोगो को कोविड का टीका लगबाने की सलाह दी । और बाद में राशन का वितरण किया गया । जिसमें ग्राम सिहाली खाद्दर,काजीपुरा, हिमुयपुर चांदखेड़ी कुल 17 गाँव मे टीका करण किया गया जिसमें 1546 लोगो को कोविड का टीकाकरण किया गया इस मौके पर गाँव की आशा ओर सभी राशन विक्रेताओं ओर ग्रामप्रधानों पंचायत सहायकों ने स्वास्थ्य विभाग की टीमो का पूर्ण सहयोग किया गया सदमा साहब को सत्रो का भृमण ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक मोहड़ शुएब के द्वारा कराया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *