Aaj Ki Kiran

एसटीएफ व वन विभाग की टीम ने पैंगोलिन के साथ तस्कर को दबोचा

Spread the love


रुद्रपुर। उत्तराखंड एसटीएफ एवं तराई केंद्रीय वन प्रभाग की संयुक्त टीम ने महतोस मोड़ से नानकमत्ता के एक व्यक्ति को दुर्लभ प्रजाति के वन्यजीव पैंगोलिन के साथ गिरफ्तार किया है। व्यक्ति से 35 किलो का पैंगोलिन बरामद हुआ है। आरोपी के खिलाफ पीपल पड़ाव रेंज रुद्रपुर में वन्य अधिनियम में केस दर्ज किया गया है। राज्य में बढ़ते वन्य जीव जंतु की अवैध तस्करी रोकथाम को लेकर एसटीएफ लगातार तस्करों की धरपकड़ के लिए जुटी हुई है। कुमाऊं एसटीएफ टीम व वन विभाग की टीम ने ऊधमसिंह नगर जिले के गदरपुर थाना क्षेत्र के तहत महतोस मोढ़ से नानकमत्ता सीलाबाती निवासी गुरमुख सिंह को 35 किलो वजन के एक पैंगोलिन के साथ गिरफ्तार किया। एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह ने बताया की रविवार तड़के वन विभाग की टीम और एसटीएफ की टीम ने संयुक्त रूप से सूचना पर गदरपुर थाना क्षेत्र महतोस से नानकमत्ता निवासी गुरमुख को पकड़ा। उन्होंने बताया कि वर्ष 2019 में पैंगोलिन तस्करी के 2 मामलों में 7 वन्य जीव तस्करों को गिरफ्तार किया था। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। इनके आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। टीम में एसटीएफ प्रभारी एमपी सिंह, एसआई केजी मठपाल, किशोर कुमार, गोविंद सिंह बिष्ट, गुणवंत सिंह, चंद्रशेखर, वन क्षेत्राधिकारी पीपल पड़ाव रेंज रूपनारायण गौतम मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *