एसएसबी के अधिकारी-जवान सम्मानित

रुद्रपुर। 57वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के अधिकारियों एवं जवानों को उनके उत्कृष्ट, सराहनीय और अनुकरणीय कार्यों के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने एसएसबी के अधिकारियों व जवानों के साहस, सेवा भावना और समर्पण की सराहना की। देहरादून में अर्पित फाउंडेशन की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में सीएम धामी ने 57वीं वाहिनी एसएसबी के कमांडेंट मनोहर लाल सहित बल के कई अधिकारियों एवं जवानों को राष्ट्र सेवा, सीमांत क्षेत्रों की सुरक्षा और आंतरिक सुरक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मान प्रदान किया। इस अवसर पर सीएम ने कमांडेंट मनोहर लाल को मोमेंटो भेंट किया, जबकि उप कमांडेंट अनिल कुमार यादव को भी सम्मानित किया गया। सीएम ने कहा कि सशस्त्र सीमा बल सीमांत क्षेत्रों में एक उत्कृष्ट, अनुशासित और कर्तव्यनिष्ठ बल है, जो देश की सुरक्षा व्यवस्था की सशक्त रीढ़ है। सीएम धामी नेे कहा कि सीमाओं की सुरक्षा, आपदा प्रबंधन और जनसेवा के क्षेत्र में एसएसबी का योगदान अतुलनीय है। सीएम ने स्वयं को एसएसबी का मित्र बताते हुए कहा कि खटीमा क्षेत्र में बल की तैनाती के कारण उनका एसएसबी से विशेष लगाव और आत्मीय संबंध रहा है। उन्होंने बल के अधिकारियों और जवानों के साहस, सेवा भावना और कर्तव्यनिष्ठा की प्रशंसा की।
