एसएसपी ने थाना प्रभारियों को दिए एक दर्जन आवश्यक दिशा-निर्देश

Spread the love

उधमसिंहनगर। एसएसपी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से थाना प्रभारियों को एक दर्जन आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि क्राइम कंट्रोल, ट्रैफिक कंट्रोल पर कार्यवाही किया जाना अति आवश्यक है। बेवजह उलझने से बचें अनावश्यक कार्य नहीं करना है। अपने-अपने थाना क्षेत्रों में ऐसे पॉइंट चिन्हित करें जहां ट्रैफिक की स्थिति उत्पन्न हो रही है। अनावश्यक कट बंद न करें और इन प्वाइंटों पर ड्यूटी लगाएं। आए दिन दुपहिया वाहन चालकों के एक्सीडेंट हो रहे हैं बिना हेलमेट, शराब पीकर वाहन चलाना, ट्रिपल राइडिंग व मोबाइल फोन पर बात करना इस पर सुधार करने की जरूरत है। जिनको ट्रैफिक के नियमों का भय हो उन्हें ट्रैफिक के नियमों के बारे में समझाएं। चुनावी माहौल है छोटे-छोटे मामले बड़े हो रहे हैं कानूनी प्रक्रिया के तहत आवश्यक कार्यवाही की जाए । कहीं पर भी फोर्स की आवश्यकता पड़े तो भेजने में देरी न करें । किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विवेचक द्वारा लीगल कार्यवाही कर समय बद्ध तरीके से विवेचना की जाए। वांछितों को पकड़ने की कार्यवाही की जाएगी।डीआईजी द्वारा चलाए जा रहे आपरेशन क्रैक डाउन के तहत पूर्व में बाहर आए अपराधियों के बारे में पता लगाकर उनकी निगरानी रखें। आदतन अपराधियों के विरुद्ध गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की जाए। आर्थिक अपराधों में गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की जाए। अवैध असलहों की बरामदगी हेतु अभियान चलाकर कार्यवाही की जाए
। इसकी साप्ताहिक समीक्षा की जाएगी। वैध असलहों का दुरुपयोग करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही कर लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई की जाए। मफरूर व इनामी बदमाशों की धरपकड़ की जाए। यदि किसी बदमाश की हिस्ट्रीशीट खोलनी या बंद करनी है तो आवश्यक कार्यवाही करें। थाना क्षेत्र में आने वाले बाहरी संदिग्ध, स्थानीय संदिग्ध, नशेड़ी-भंगेड़ी व पैरोल पर आए लोगों पर नज़र रखी जाए। ड्रग्स के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत ए0डी0टी0एफ0, एसओजी व थाना प्रभारी ड्रग्स पर कार्यवाही करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello