काशीपुर। एम्स को काशीपुर में स्थापित करने की मांग को लेकर आज काशीपुर डेवलपमेंट फोरम द्वारा संयुक्त मजिस्टेªट आकांक्षा वर्मा को एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में मुख्यमंत्री से मांग की गई कि काशीपुर में उपलब्ध हेमपुर व एस्काॅर्ट फार्म में से 100 एकड़ भूमि एम्स को खोलने के लिए गठित चयन समिति को निष्पक्ष चयन करने हेतु भेजा जाये। ज्ञापन के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री से अनुरोध किया गया कि चयन समिति को निष्पक्ष रूप से निर्णय लेने हेतु पारदर्शी अधिकार दिये जायें। इस दौरान केडीएफ अध्यक्ष राजीव घई, देवेन्द्र जिंदल, डा.एसपी गुप्ता, प्रदीप जोशी, राजीव परनामी, स्वतंत्र मेहरोत्रा, उमेश जोशी एडवोकेट, अंकिता नागर, विष्णु गोस्वामी, अजय अग्रवाल, चक्रेश जैन, बीपी गोयल व आशीष बधवार आदि मुख्यतः उपस्थित थे। गौरतलब है कि रविवार को केडीएफ द्वारा एम्स को काशीपुर में स्थापित करने के संबंध में मंथन बैठक कार्यक्रम रोटरी भवन में किया गया था जिसमें मौजूद कई संगठनों के प्रतिनिधियों ने इस मांग को अपना समर्थन दिया था।