एम्स काशीपुर में खोलने की मांग को लेकर केडीएफ ने दिया भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को ज्ञापन

Spread the love



काशीपुर। केडीएफ काशीपुर की मांग पर उत्तराखण्ड के कुमायूं क्षेत्र के लिए आवंटित एम्स को काशीपुर में ही खोलने की मांग को लेकर आज केडीएफ ने मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया है कि आपके अथक प्रयासों से केन्द्र सरकार द्वारा एम्स का सेटेलाइट केन्द्र कुमायूं के ऊधम सिंह नगर जिले में खोलने की घोषणा की, जिसका हम स्वागत करते हैं। केडीएफ ने कहा कि उत्तराखण्ड गठन के उपरांत से ही काशीपुर प्रदेश का सबसे अधिक उपेक्षित क्षेत्र रहा है। काशीपुर की सभी सामाजिक, शैक्षिक, उद्योग एवं व्यापारिक संगठनों ने मिलकर काशीपुर डेवलपमेंट फोरम ;केडीएफद्ध का गठन किया, जिसका मुख्य उद्देश्य काशीपुर के विकास की तरफ शासन व प्रशासन का ध्यान आकर्षित करते हुए यहां के विकास को गति देकर आत्मनिर्भर बनाना है। केडीएफ ने कहा कि कुमायूं के लिए एम्स की शाखा काशीपुर में खोलने के लिए पहली मांग 24 मार्च 2021 को पूर्व मुख्यमंत्री से की गयी थी, जिसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री के समक्ष इस मांग को रखा। हमारी संस्था तभी से इस मांग को केन्द्र सरकार के समक्ष रखती आ रही थी। सांसद अजय भट्ट ने भी इस मांग को अपनी संस्तुति के साथ केन्द्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय को भेजा था। उन्होंने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि 13 अगस्त को केडीएफ द्वारा आपके समक्ष इस मांग को रखा गया था। आप द्वारा लगातार प्रयास कर इसको आवंटित कराने में सफलता हासिल की। अब आपसे अनुरोध है कि काशीपुर में ही एम्स की स्थापना की जाये। क्यों कि कुमायूं के सभी प्रमुख नगरों में बडे़ अस्पतालों व मेडिकल कालेजों की सुविधा है बस एक मात्र काशीपुर नगर मंे ही कोई बड़ा अस्पताल नहीं है। कुमायूं का प्रवेश द्वार होने के चलते यहां एम्स की शखा खुलने से कुमायूं क्षेत्र को इसका पूरा लाभ मिलेगा और साथ ही यूपी के लोगों को भी इसका लाभ मिल सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *