ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
सुखदाई स्मारक महाविद्यालय रतूपुरा ठाकुरद्वारा में राष्ट्रीय कैडेट कोर एनसीसी का 73 वॉ स्थापना दिवस मनाया गया। आज के कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना देशभक्ति के गीतों से किया गया । इस मौके पर देश के अमर सपूतों को याद किया गया । कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए डॉक्टर राजपाल सिंह ने बताया कि आज देश 73 बाँ स्थापना दिवस की वर्षगांठ मना रहा है । सर्वप्रथम 1948 में एनसीसी की स्थापना की गई थी । उस समय प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू द्वारा एनसीसी कैडेटों के सर्वांगीण विकास हेतु इसकी स्थापना की थी । एनसीसी स्थापना दिवस प्रत्येक वर्ष नवंबर माह के आखरी रविवार को मनाया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य देश की सेवा करने एवं कैडेटों के नेतृत्व क्षमता, कार्यकुशलता, एवं प्रशिक्षित करना है । एनसीसी कैडेट्स को देश की रक्षा इकाई नौ सेना ,थल सेना , एवं वायु सेना एवं सभी अर्धसैनिक बलों में वरियता दी जाती है I इस समय देश में 14 लाख से अधिक कैडेट्स प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अपनी शिक्षा लेते समय एनसीसी के कैडेट रहै है। इस अवसर पर एनसीसी कैडेट अंशिका, यशी यादव, दीपा, सलोनी, शगुन द्वारा मेरा देश रंगीला पर मनमोहक नृत्य कर कर मौजूद श्रोता गणों को मंत्रमुग्ध कर दिया । एकल डांस में पलक एवं दीपा ने सुर्खियां बटोरी। कार्यक्रम के अंतिम चरण में एनसीसी कैडेट लवी द्वारा अपनी अजमेर ट्रैनिंग के बारे में अपने अनुभवों के बारे साझा किया । अजमेर से ट्रेनिंग कर लोटी लवी, मनीषा यादव, हिमांशु चौहान ,एडिट कॉलेज से 15 नवंबर से 25 नवंबर तक ट्रैनिग कैंप में रही । जहां पर पूरे देश के सभी राज्यों से लगभग 145 कैरेट भागीदारी कर रहे थे । कार्यक्रम में डॉक्टर राजपाल सिंह, चेतना मैडम, डॉ वी के सिंह ,डॉ सुशील कुमार, दीपक चौरावल, निरंजन सिंह आदि मौजूद रहे ।