एनडीआरएफ ने किया सौ से अधिक लोगांे का रेस्क्यू

Spread the love



-जिलाधिकारी ने देर रात जलभराव क्षेत्र का निरीक्षण कर दिये निर्देश


काशीपुर। जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने अधिक बारिश होने के कारण जल भराव होने पर देर रात काशीपुर के ग्राम हेमपुर ईस्माइल, ऊंचापुल पहुंचकर जल भराव का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियांे को निर्देश दिए की क्षेत्र में नजर बनाए रखंे ताकि बाढ़ से किसी प्रकार की जनहानि न हो। उन्होंने कहा कि जल भराव से प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थान पर रखें। उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए की यदि कही पर छोटी छोटी पुलिया बनाने की जरूरत है तो उसका स्टीमेट बनाकर शीघ्र कार्य करे। उन्होंने कहा कि जल भराव की स्थिति से निपटने के लिया एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीम मुस्तैद कर दी गई है। जिलाधिकारी ने जल भराव से प्रभावित लोगो से अपील की है की सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षित स्थान पर रहे।  जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए कि आपदा के नॉर्म्स के अंतर्गत यदि किसी भी प्रकार की हानि हुई हो तो उसका तत्काल मुआवजा संबंधितों को दिया जाए। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी जय भारत सिंह, एसडीएम अभय प्रताप आदि उपस्थित थे।
उधर बाजपुर रोड पर बहल्ला नदी में उफान आने से ग्राम हेमपुर इस्माइल में सौ से अधिक लोग फंस गए। सूचना मिलने पर पुलिस व एनडीआरएफ मौके पर पहुंची और नावों से उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। इस दौरान कुल 106 पुरूष, महिला व बच्चों को रेस्क्यू किया गया। बताया जा रहा है कि भारी बारिश के कारण बहल्ला नदी एवं नाले में अचानक आए पानी से अत्यधिक जलभराव होने के कारण ये लोग अपने अपने घरों में फंस गए और उन्होंने छत पर जाकर अपनी जान बचाई। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक काशीपुर अभय सिंह, क्षेत्राधिकारी काशीपुर वंदना वर्मा, प्रभारी निरीक्षक थाना आईटीआई तथा पुलिस के उप निरीक्षक व पुलिस बल मौजूद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello