
काशीपुर। उदयराज हिन्दू इंटर कालेज की एनएसएस शाखा इकाई के तत्वावधान में मानपुर गांव स्थित सदाशिव सेकेंड्री स्कूल में चल रहे सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन स्वयं सेवकों ने सर्वेक्षण गांव मानपुर में मतदाता जागरूकता रैली निकाली। रैली का शुभांरभ मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी आरएस नेगी व ग्राम प्रधान विमला देवी ने हरी झंडी दिखाकर किया। वहीं शिविर में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे खंड शिक्षा अधिकारी आरएस नेगी ने सर्वेक्षण कार्य में लगे स्वयं सेवकों का हालचाल जानकर उन्हें गांव के 18 वर्ष आयु पूरी कर चुके युवा वोटरों को मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए प्रोत्साहित किया। उधर बौ(िक सत्र के दौरान उदयराज हिन्दू इंटर कालेज के पूर्व प्रधानाचार्य एलपी गहतोड़ी ने लोकतंत्र की मजबूती के लिए शत-प्रतिशत मताधिकार उपयोग करने पर जोर दिया। इस दौरान प्रधानाचार्य ब्रजेश कुमार गुप्ता, सदाशिव सेकेंड्री स्कूल प्रबंधक रवि मेंहदीदत्ता, प्रधानाचार्या अनामिका मेंहदीदत्ता, मुकेश मिश्रा, दिनेश गोस्वामी, मुकेश पास, मनोज विश्नोई, कौशलेश गुप्ता समेत शिक्षक व छात्र मौजूद थे।