काशीपुर। एथलेटिक फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के तत्वाधान में होने वाली नेशनल इंटर डिस्ट्रिक्ट एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2024 का आयोजन नव वर्ष 2024 के जनवरी माह मे गुजरात में होने जा रहा है, जिसके लिए उधम सिंह नगर जनपद की एथलेटिक्स प्रतियोगिता 12 दिसंबर 2023 को स्पोर्ट्स स्टेडियम काशीपुर में आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता का शुभारंभ उत्तराखंड एथलेटिक सिलेक्शन कमेटी के चेयरमैन विजेंद्र चौधरी द्वारा किया जाएगा। जिला एथलेटिक संघ के कार्यकरी अध्यक्ष सरफ़राज़ चौधरी ने बताया कि उधम सिंह नगर जनपद के वह एथलीट खिलाड़ी जिनकी आयु 12 वर्ष से ऊपर 16 वर्ष से कम है वह 12 दिसंबर को संपन्न होने एथलेटिक प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर सकते हैं। सभी एथलीट अपना रजिस्ट्रेशन एथलेटिक फेडरेशन ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर करने के उपरांत अपना यूआईडी नंबर प्राप्त कर लें, जिससे कि भविष्य में होने वाली किसी भी नेशनल प्रतियोगिता में खेलने के लिए कोई भी परेशानी ना हो।