एटीएम लूट रहे हरियाणा के लुटेरों की बंगाल में बैंककर्मियों ने की धुनाई

Spread the love


-इसके बाद इन तीनों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया
हुगली । हुगली में दो एटीएम लुटेरों को बैंक कर्मचारियों ने पकड़ा और  एटीएम के बाहर पहरा दे रहे उनके तीसरे साथी को भी दौड़ा कर पकड़ा और तीनों की जमकर धुनाई

कर डाली। यह घटना हुगली जिले के डानकुनी थाना अंतर्गत सुभाषपल्ली इलाके के टीएन मुखर्जी रोड की है। यहां पर कोंटाई कोऑपरटिव बैंक के एटीएम लूट करने की कोशिश करते

समय तीन लुटेरों को पकड़ा गया। इसके बाद इन तीनों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि यह गिरोह हरियाणा राज्य के बैंक एटीएम लुटेरों का गिरोह है। इस गिरोह

ने पिछले दिनों हुगली जिले के उत्तरपाड़ा और हावड़ा में भी बैंक के एटीएम लूट की घटना को अंजाम दिया था।
  घटना के समय एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे की तस्वीरों को जब बैंक कर्मचारी बैंक के कंट्रोल रूम में देख रहे थे तो उन्होंने पाया कि दो व्यक्ति काफी देर से एटीएम के अंदर घुसे हुए

हैं। इसके बाद उन्हें संदेह हुआ कि यह कोई साधारण ग्राहक नहीं बल्कि कोई संदिग्ध लुटेरा हो सकता है। इसके बाद फौरन बैंक के कुछ कर्मचारी एटीएम केंद्र पर पहुंचे। उन्होंने तत्काल

एटीएम के शटर को पहले बंद किया। एटीएम का शटर बंद होते ही एटीएम के बाहर खड़े उसके तीसरे साथी ने घटनास्थल से भागने की कोशिश की, जिसको बैंक के कर्मचारियों ने दौड

़ाकर पकड़ लिया। इसके बाद इस घटना की खबर डानकुनी थाने को दी गई। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर तीनों बैंक लुटेरों को गिरफ्तार कर ले गई। इस घटना के बारे में चंदननगर

पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस कमिश्नर अर्णब घोष ने बताया कि गिरफ्तार किए गए 3 अभियुक्तों के नाम हकमुद्दीन मियां, जुनैद खान और जमशेद खान है। यह तीनों हरियाणा राज्य के नुहू

जिले के पुनहाना ग्राम के रहने वाले हैं। इनके पास से पुलिस ने कुछ मास्टर चाबी के अलावा लोहे के कुछ अन्य सामान भी जब्त किए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello