एक ही विद्यालय के 19 छात्रों ने पास की जेईई मेंस की परीक्षा

रुद्रपुर। डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकी फार्म के 19 विद्यार्थियों ने जेईई मेंस परीक्षा पास की है। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी जेईई मेंस परीक्षा में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते विद्यालय के छात्र कृषक जोशी ने 99.5 पर्सेंटाइल, प्रियांशु कार्की 99.14,भावेश पांडेय 99.01,सौम्य पांडेय 98.92, प्रियांशु पोखरिया 98.88, हिमांशु गुणवंत 97.4, युगल भट्ट 97.4, स्वीजल जोशी 97.01, योगेश सिंह 96.69, रोहित मुरारी 93.49, चिराग कापड़ी 93.2, आयुष मल 91.93, नितिन सिंह मौनी 90.27, नवनीत जोशी 90.22, अभिषेक कुमार 87.03, सुयश कलकुरिया 85.92, दीपक भट्ट 85.6, प्रियांशु सिंह रावल 82.6, देव भट्ट ने 81.3 पर्सेंटाइल अंक प्राप्त किए। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक धीरेन्द्र चंद्र भट्ट ने समस्त अभिभावकों व विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित कीं।