मुम्बई। वाशी में एक परिवार के तीन लोगों ने आत्महत्या कर ली। पुलिस को सुसाइड नोट मिला है। जिसमें उन्होंने पैसे की तंगी से परेशान होकर जिंदगी समाप्त करने की बात लिखी है। परिवार के जिस शख्स के फोन पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची उसने अपनी मां और बहन के साथ आत्महत्या की और जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। शनिवार सुबह साढ़े सात बजे पुलिस कंट्रोल रूम में दिलीप कामवानी नाम के एक व्यक्ति का फोन आया। उसने बताया कि उसके परिवार ने जहर खा लिया है। आनन-फानन में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। घटना वाशी इलाके के सेक्टर 4 में मौली भवन में हुई।
मौके पर पुलिस ने पाया कि मोहिनी कामवानी ;86, उनका बेटा दिलीप कामवानी ;67 और उसकी बहन कांता कामवानी ;55 ने जहर खा लिया है। दिलीप कामवानी ने ही पुलिस को फोन किया था। तीनों अचेत अवस्था में पड़े थे। पुलिस टीम तीनों को अस्पताल लेकर पहुंची। जहां तीनों को मृत घोषित कर दिया।