Aaj Ki Kiran

एक ही परिवार के चार लोगों की नृशंस हत्या का पर्दाफाशः तीन गिरफ्तार

Spread the love

नानकमत्ता। एक ही परिवार के चार लोगों की नृशंसतापूर्वक की गई हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। बीती 29 दिसंबर को करीब एक बजे पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि देवा नदी के किनारे ग्राम सिद्धानवदिया के पास दो शव पड़े हैं। पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि दो व्यक्तियों के गले धारदार हथियार से रेतकर निर्मम हत्या कर दी गयी थी। उक्त शवों की पहचान अंकित रस्तोगी उर्फ अजय पुत्र शिवशंकर रस्तोगी निवासी नानकमत्ता व उदित रस्तोगी पुत्र अनिल रस्तोगी निवासी कस्बा शाही जिला बरेली के रूप में हुयी। मौके पर जानकारी प्राप्त हुयी कि मृतक अंकित के घर में स्थिति संदिग्ध है। जिस पर नानकमत्ता पुलिस मृतक के घर पहुंची तो घर के अन्दर अंकित रस्तोगी की माता आशा देवी पत्नी शिवशंकर रस्तोगी व नानी सन्नो देवी पत्नी स्व. हजारा सिंह निवासी शाही जिला बरेली के शव बरामद हुये, उनकी भी धारदार हथियार से रेत कर निर्मम हत्या की गयी थी। उक्त चार लोगों की निर्मम हत्या की घटना से नानकमत्ता क्षेत्र में दहशत व्याप्त हो गयी। आदेश कुमार की तहरीर पर मामला दर्ज कर खुलासे के लिए 20 टीमों का गठन कर मृतक अंकित रस्तोगी के सगे सम्बन्धी, मित्रमण्डली व संदिग्ध व्यक्तियों से गहनता से पूछताछ करते हुए घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन करते हुए कड़ी से कड़ी जोड़ कर पुलिस टीम द्वारा आज अभियुक्त रानू रस्तोगी, विवेक वर्मा, मुकेश वर्मा उर्फ राहुल को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त आला कत्ल, कार बैगनार न०- UA06 E 6212 व लूटे गये 35,000/- रुपये बरामद किये गये। उच्चाधिकारीगण द्वारा पुलिस टीम के उत्साह वर्धन व व सफल अनावरण के लिए पुलिस टीम को नगद ईनाम की घोषणा की गयी।
पुलिस के मुताबिक मृतक अंकित रस्तोगी कबाड़ के दुकान चलाने का काम करता था। करीब एक माह पूर्व मृतक अंकित रस्तोगी ने सुनार की दुकान 30-40 लाख रुपये सोना चांदी की लागत लगाकर खोली थी। अभियुक्त रानू रस्तोगी पुत्र अनिल रस्तोगी मृतक अंकित रस्तोगी का मित्र था जो कि लगातार मृतक के सम्पर्क में रहता था व घर मे आना जाना व घर की स्थिति से बाखूबी वाकिफ था। रानू रस्तोगी की मुलाकात दूसरे अभियुक्त सचिन सक्सेना से हुई जो कि शातिर किस्म का गैंगस्टर अपराधी है इनके द्वारा अपने दो अन्य साथियो विवेक वर्मा, मुकेश वर्मा के साथ मिलकर आपराधिक षड्यन्त्र रचकर दिनांक 28 दिसंबर को लूट / डकैती करने के उद्देश्य से मृतक अंकित रस्तोगी व उदित रस्तोगी को किसी बहाने से घर से बाहर बुलाकर देवा नदी के किनारे ग्राम सिद्धानवदिया ले जाकर डंडे व रोड से वार करते हुए घायल कर दिया व सर्जिकल ब्लेड से अंकित व उदित रस्तोगी के गले रेतकर निर्मम हत्या कर दी गयी। इसके उपरान्त अभियुक्तगण मृतक के घर पर पहुंचें व मृतक की माँ आशा देवी व नानी सन्नो देवी की हंसिये से गले रेतकर निर्मम हत्या करते हुए दुकान से करीब 40,000/- रुपये लूट कर ले गये परन्तु अभियुक्तगण सुनार की दुकान में लाँकर खोल व तोड़ नही पाये और मौके से फरार हो गये। इसके अतिरिक्त मास्टर अखिलेश की भूमिका के सम्बन्ध में जांच की जा रही है। वहीं, फरार अभियुक्त
सचिन सक्सेना पुत्र स्व. राजकुमार सक्सेना निवासी सिंह कालोनी खटीमा को भी तलाशा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *