काशीपुर। स्कूटी का सौदा होने के बाद स्कूटी न देने और धोखाधड़ी से करीब एक लाख रूपये हड़प कर लेने के आरोप में एक महिला ने एक व्यक्ति के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कराया है। स्थानीय मौहल्ला महेशपुरा निवासी निकहत जिया पुत्री जियाउर्रहमान ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसने होण्डा एक्टिवा 5जी स्कूटी ओलेक्स पर देखकर फोन पर बात करके उसका सौदा 24 हजार रूपये में तय किया। फोन पर बात करने वाले व्यक्ति ने अपना नाम चन्द्रशेखर बताते हुए 2150 रूपये पेड करने को कहा। 15 जुलाई को उक्त रकम पेड करने पर तुरन्त 21,850 रूपये और देने को कहा गया जोकि अगले दिन पेड कर दिये गये। उसके बावजूद यह कहते हुए कि आपकी पेमेंट फस गई है, स्कूटी नहीं भेजी गई। अलबत्ता 21051 रूपये और की डिमांड की गई। साथ ही कहा गया कि शेष रकम आपको वापस मिल जायेगी। जिस पर उक्त रकम भी पेड कर दी गई किंतु फिर भी स्कूटी नहीं भेजी गई। तहरीर में कहा गया है कि उक्त व्यक्ति द्वारा उससे 1,08,204 रूपये ले लिये गये। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी चन्द्रशेखर के विरू( धारा 420 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर लिया है।