एक वारंटी व एक चाकू के साथ गिरफ्तार
फोटो-2 पुलिस गिरफ्त में दो युवक
काशीपुर। कुंडा थाना पुलिस द्वारा सब्जी मण्डी गेट के पास से सलमान पुत्र फरजन्द निवासी नई बस्ती चांद मस्जिद के पास जसपुर को एक अदद नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धारा-25;1बीद्धबी आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय जसपुर में पेश किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त न्यायालय द्वारा जारी धारा- 498ए, 323, 504, 506 आईपीसी एवं 3/4 दहेज अधिनियम में आरोपी मौ. दानिश पुत्र अहसान अली निवासी ग्राम बैलजुडी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। गिरफ्तार करने वाली टीम में मंडी चौकी प्रभारी मनोहर चन्द व कांस्टेबल संजय कुमार थे।