पति ससुर सहित तीन के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज
अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
दहेज लोभी ससुरालियों ने एक लाख रुपए की नकदी व टीवी की मांग पूरी ना होने पर विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया । विवाहिता की तहरीर पर पुलिस ने पति सहित तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी ।
थाना बिलारी के गांव काजीपुरा निवासी अनीता ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उसकी शादी ठाकुरद्वारा के गांव बादर झल्ला निवासी रामकुमार के साथ 3 वर्ष पूर्व हुई थी । शादी में मिले दहेज से पति व ससुर खुश नहीं थे । कुछ समय के बाद उन्होंने मानसिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया । फिर उन्होंने 1 लाख की नकदी व रंगीन टीवी की मांग शुरू कर दी । जबकि पिता ने शादी के वक्त सामर्थ से अधिक दान दहेज दे गया था । जब जब मैं विरोध करती तो उसके साथ मारपीट की जाती है । आरोप है कि 10 जून की रात्रि में पति व ससुर ने बुरी तरह मारा-पीटा । सवेरे अगले दिन 11 जून को पति ससुर ब तयेरे देवर ने बुरी तरह मारपीट कर बेहोश कर दिया किसी तरह होश आने पर उसने अपने भाई को फोन किया जब उसके भाई उसे बुलाने पहुंचे तो इन लोगों ने कमरे में बंद कर उन्हें बंधक बना लिया । पीआरबी पुलिस को सूचना देने पर पुलिस ने मुक्त कराया । मैं अपने मायके चली गई लौकी कला के ग्राम प्रधान द्वारा पंचायत आहूत की गई लेकिन उसके ससुरालियों ने एक न सुनी । विवाहिता की तहरीर पर पुलिस ने पति राम कुमार ससुर गज राम सिंह सहित तीन लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी I