हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्र में कूड़े के ढेर में एक माह की बच्ची का शव मिलने से हड़कम्प मच गया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर आसपास के लोगों से जानकारी जुटाई। लेकिन मृतक बच्ची के सम्बंधा में कोई जानकारी नहीं मिली। पुलिस के मुताबिक शव करीब 10-15 दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। शायद बच्ची की बीमारी से मौत हुई होगी, लेकिन परिवारजनों ने बच्ची के शव को दफनाने की बजाय कूड़े के ढेर में फैंक दिया। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाते हुए बच्ची के सम्बंध में जानकारी जुटाने में जुट गयी है। सिडकुल थाना एसओ मनोहर सिंह भण्डारी ने बताया कि शनिवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम अन्नेकी में कूड़े के ढेर में एक बच्ची का शव पड़ा है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त के प्रयास किये। लेकिन मृतक बच्ची के सम्बंध में कोई जानकारी नहीं मिली। मृतक बच्ची करीब एक माह की प्रतीत हो रही है। जिसने कपड़े मधय परिवार के बच्चों की तरह पहने हुए थे। बच्ची के शव को देखकर प्रतीत हो रहा है कि शव करीब 10-15 दिन पुराना है और शव के बदंबू आने के बाद लोगों का ध्यान इस ओर गया। एसओ ने बताया कि शव को देखकर लग रहा है कि शायद बच्ची बीमार रही होगी, जिस कारण उसकी मौत हो गयी। परिजनों ने शव का दफनाने की बजाय उसको कूड़े के ढेर में फैंक दिया। पुलिस ने ग्रामीणों को बुलाकर बच्ची के शव की शिनाख्त के प्रयास किये। लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाते हुए मृतक बच्ची के सम्बंधा में जानकारी जुटाने में जुट गयी है।