काशीपुर। चोरी की एक बाइक के साथ यूपी के बाइक चोर को गिरफ्तार कर पुलिस ने उसकी निशानदेही पर तीन अन्य बाइक बरामद की है।
काशीपुर कोतवाली क्षेत्र में हुई बाइक चोरियों के संदर्भ में धारा 379 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर एसएसपी के आदेशानुसार एसपी काशीपुर एवं सीओ काशीपुर के निर्देशन में काशीपुर कोतवाली प्रभारी द्वारा बाइक चोरों की तलाश हेतु एक टीम का गठन किया गया। टीम ने करीब दो दर्जन सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए चैकिंग के दौरान ग्राम भगतपुर टांडा जिला मुरादाबाद यूपी निवासी मौ. अब्बास पुत्र छुटवा को चोरी की एक बाइक के साथ गिरफ्तार किया। संयुक्त जानकारी देते हुए एसपी अभय सिंह व सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि सख्त पूछताछ के बाद अब्बास की निशानदेही पर कुण्डेश्वरी रोड पर संडे मार्केट से एक किलोमीटर आगे खाली मैदान में झाड़ियों में छिपाकर रखी गई तीन अन्य बाइक पुलिस ने बरामद की। पुलिस के मुताबिक दौराने पूछताछ अब्बास ने बताया कि आर्थिक तंगी के चलते वह काफी समय से बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी, एसएसआई प्रदीप मिश्रा, कटोराताल पुलिस चैकी प्रभारी नवीन बुधानी, दरोगा धीरेन्द्र परिहार, कांस्टेबल पे्रम कनवाल, गिरीश मठपाल, गौरव सनवाल, सुरेन्द्र सिंह, जगदीश फत्र्याल व ईश्वर सिंह थे।