काशीपुर। विद्युत विभाग की टीम ने अभियान चलाकर कए घर में बिजली चोरी पकड़ी। उपखण्ड अधिकारी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। उपखण्ड अधिकारी पंकज कुमार ने टीम के साथ डिफेन्स कालोनी स्थित हरपाल पुत्र वीर सिंह के घर में बिजली चोरी पकड़ी। आरोपी मीटर से पहले कट लगाकर विद्युत चोरी कर रहा था। टीम ने मौके से विद्युत केबिल को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने धारा 135 विद्युत अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।