
काशीपुर। नशे के विरू( अभियान चलाती पुलिस ने 1 किलो 24 ग्राम स्मैक के साथ शातिर स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। बरामद स्मैक की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में एक करोड़ रूपये कीमत की बताई जा रही है।
एसएसपी उधम सिंह नगर मंजुनाथ टीसी ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह कोतवाली काशीपुर पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान ढेला पुल के पास सुल्तान खां पुत्र स्व. मन्ने खां निवासी मौहल्ला थानासाबिक तथा हाल निवासी काली बस्ती अल्ली खां काशीपुर को पकड़ा गया। तलाशी में उसके पास 1 किलो 24 ग्राम स्मैक बरामद हुई। सुल्तान खां के विरू( धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। एसएसपी के मुताबिक, बरामद स्मैक की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में एक करोड़ रूपये बताई जा रही है। एसएसपी के अनुसार पूछताछ में सुल्तान ने बताया कि वह बिजली मिस्त्री है। अधिक पैसा कमाने के लालच मंे वह छुटपुट स्मैक का काम करने लगा। वह स्मैक तस्कर रेशमा को पूर्व से जानता था। अभी कुछ समय पूर्व जब पुलिस ने रेशमा के लिये स्मैक सप्लाई करने वाले तस्कर अमरुद्दीन को स्मैक में जेल भेजा तो उसके बाद वह रेशमा से मिला। रेशमा ने उसे ज्यादा पैसा कमाने का लालच दिया तो वह बड़े पैमाने पर स्मैक बरेली से काशीपुर लाने लगा। बरेली से स्मैक लाकर वह उस स्मैक को रेशमा के कहने पर काशीपुर क्षेत्र में अलग-अलग लोगांे को बेचता था। कल रेशमा के कहने पर उसने उक्त स्मैक रेशमा की दूसरी ड्रग्स पैडलर शमीमजहां पत्नी मौ. जुनैद उर्फ बबलूढोडी व उसके बेटे अनस निवासी काशीपुर से उसके घर के पास से ली थी जिसे उसने काशीपुर एवं कुण्डा क्षेत्र में अलग-अलग लोगो को सप्लाई करना था। अनस और शमीमजहां भी काशीपुर से स्मैक में पहले जेल जा चुके है। यह स्मैक रेशमा ने फतेहगंज बरेली से अनस के हाथों शमीमजहां को भिजवायी थी। मुझे किस आदमी को देना है यह मुझे रेशमा ने फोन करके मुझे काशीपुर पहुंचने पर बताना था। जब तक मैं इस स्मैक को आगे देता तब तक पुलिस ने पकड़ लिया। खुलासे के दौरान एसपी अभय सिंह भी मौजूद थे। पुलिस टीम में क्षेत्राधिकारी बाजपुर भूपेन्द्र भंडारी, प्रभारी निरीक्षक काशीपुर मनोज रतूड़ी, एसएसआई कोतवाली काशीपुर प्रदीप मिश्रा, थानाध्यक्ष झनकईयां रविन्द्र बिष्ट, एसआई सुनील सुतेड़ी, नवीन बुधानी व देवेन्द्र सामंत, कां. अनिल कुमार, दीपक कुमार व सुरेन्द्र सिंह शामिल थे।

Prediccion De Apuestas Futbol para ganar dinero
Apuestas Gana resultados mundial de
futbol