बरेली। फतेहगंज पश्चिमी के तस्कर उस्मान और उसके साथी को एक करोड़ की स्मैक के साथ एसटीएफ की टीम ने बहेड़ी से गिरफ्तार कर लिया था। दोनों के पास से एक किलो 180 ग्राम स्मैक, 7.40 लाख रुपये, चार मोबाइल और एक स्कूटी बरामद कर दोनों को रविवार को जेल भेज दिया गया। एसटीएफ इंस्पेक्टर अजय पाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने स्कूटी से जा रहे बहेड़ी कस्बे के मोहल्ला शाहगढ़ निवासी यूसुफ को पकड़ कर पूछताछ कर तलाशी ली। उनके पास से टीम ने एक किलो 180 ग्राम स्मैक, सात लाख 40 हज़ार रुपये और एक स्कूटी बरामद की। बहेड़ी में मो यूसुफ उर्फ हाफिज पुत्र मो यूनुस और फतेहगंज निवासी सप्लायर उस्मान पुत्र नबी हुसैन के खिलाफ बहेड़ी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। यूनुस ने बताया कि उस्मान उसे स्कूटी से स्मैक देने आया था।