एक कच्ची शराब बनाते व दो बेचते गिरफ्तार

Spread the love



काशीपुर। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर चलाये जा रहे अभियान के तहत कुण्डा थाना व कुण्डेश्वरी चौकी पुलिसं ने अलग-अलग स्थानांे से तीन लोगांे को कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार कुण्डा थाना प्रभारी दिनेश फर्तयाल के नेतृत्व में उपनिरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद मोनियाल, कां. कुन्दन भौर्याल, चन्दन सिंह व मनोज बोरा ने श्यामनगर कुण्डा निवासी ओमप्रकाश पुत्र शोभीराम को मुखबिर की सूचना पर घर के आहते में कच्ची शराब बनाते हुए रंगे हाथ दबोचकर मौके से 16 लीटर कच्ची शराब व शराब बनाने में प्रयुक्त उपकरण बरामद कर उसके खिलाफ धारा 60;2द्ध एक्साइज एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया है। वहीं कुण्डा थाना के ही कांस्टेबल संजय कुमार व कैलाश काला ने मूलतः ग्राम बरखेड़ा थाना आईटीआई एवं हाल में अनाज मण्डी के निकट सरबरखेड़ा निवासी संदीप सिंह पुत्र गुरदयाल सिंह को घर के सामने कच्ची शराब बेचते गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 19 लीटर कच्ची शराब बरामद की। संदीप के विरू( धारा 60 एक्साइज एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया है। उधर कुंडेश्वरी चौकी पुलिस द्वारा कमल सिंह पुत्र चेतराम निवासी ग्राम भट्टा कॉलोनी एस्कॉर्ट फार्म कुंडेश्वरी को एक प्लास्टिक कट्टे में रखे 54 पाउच कच्ची शराब सहित गिरफ्तार कर उसके विरू( धारा 60 एक्साइज एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस टीम में कांस्टेबल कुलदीप कुमार व किशोर फर्त्याल शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello