Aaj Ki Kiran

एक्स-रे रिपोर्ट में दिखा युवक के पेट में स्टील का ग्लास अटका था!

Spread the love


मुजफ्फरपुर। यहां एक मेडिकल कॉलेज में एक युवक 20 दिन से पेट दर्द से परेशान था। लोकल दवाइयां खाने के बाद भी जब उसका पेट ठीक नहीं हुआ तो वह मेडिकल कॉलेज पहुंचा। यहां ओपीडी में डॉक्टर ने उसे एक्स-रे कराने को कहा। एक्स-रे रिपोर्ट में पेट के अंदर का हाल देखकर डॉक्टर चैक गए। युवक के पेट में एक स्टील का ग्लास अटका हुआ था। बाद में ऑपरेशन कर डॉक्टरों ने पेट से उस क्लास को बाहर निकाला।
  पूछताछ करने पर युवक ने बताया कि वह अपने ससुराल रूठी हुई बीवी को मनाने गया था वहां पर उसके साथ ससुराल वालों ने मारपीट की। इसके बाद वह बेहोश हो गया। बेहोशी की हालत में उसके साथ ससुराल में क्या-क्या किया गया इसका उसे होश नहीं रहा। अगले दिन जब वह अपने घर लौटा तब से उसे पेट में दर्द महसूस हुआ। इस कारण से वह इलाज कराने अस्पताल आया था। अब उसका कहना है कि बेहोशी की हालत में ससुराल वालों ने उसके मलद्वार से उक्त ग्लास डाल दिया होगा।
  सीनियर रेसिडेंट सर्जन डॉ राजेश कुमार ने युवक का सफल ऑपरेशन किया। डॉ कुमार ने बताया कि साहिबगंज के रामपुर का युवक पेट दर्द की शिकायत लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचा था। जांच में पता चला कि उसके पेट में एक स्टील का ग्लास अटका है। सर्जरी कर मरीज के पेट से ग्लास बाहर निकाल दिया गया है। इसे निकालने के लिए मेजर सर्जरी करनी पड़ी।
  मरीज के बड़े भाई ने बताया पेट दर्द को लेकर बीते 20 दिन से उसका भाई परेशान था। गांव में इलाज कराने के बाद भी जब ठीक नहीं हुआ तो भाई को लेकर मेडिकल कॉलेज आया। युवक के बड़े भाई ने बताया कि बीते कुछ दिनों से छोटे भाई की अपनी पत्नी के साथ अनबन थी। उसे मनाने के लिए ही वह ससुराल गया था। वहां से घर लौटते ही उसने पेट दर्द की शिकायत की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *