Aaj Ki Kiran

एक्सयूवी कार से एक कुंतल 525 ग्राम गांजे के साथ चार गिरफ्तार

Spread the love


रुद्रपुर ।  आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के साथ ही जिले की पुलिस ने अपराधियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। चेकिंग अभियान के दौरान एसओजी और पुलिस ने एफसीआई गोदाम के पास से एक एक्सयूवी कार से एक कुंतल 525 ग्राम गांजे के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गांजा कार की सीट के नीचे बने केबिन में 36 पैकेटों में रखा था। चारों आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया।
रविवार को एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि एसपी सिटी, एसपी क्राइम के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। एक टीम आरएफसी गोदाम के पास चेकिंग कर रही थी। इस बीच वहां से एक एक्सयूवी कार गुजरी। एसओजी की टीम ने चालक को रोकने का इशारा किया तो चालक ने स्पीड बढ़ा दी, लेकिन पुलिस ने चारों ओर से घेराबंदी कर कार को रोक लिया। कार में सवार लोगों को उताकर कर तलाशी ली गई तो कार की सीट के नीचे गांजे के 36 पैकेट मिले। इस पर पुलिस ने चारों आरोपी दीपक गाईन पुत्र ज्ञानेंद्र निवासी शिव नगर ट्रांजिट कैंप, तारक गाईन पुत्र अनंत गाईन निवासी अमृत नगर दिनेशपुर, राकेश कुमार मंडल पुत्र महेंद्र मंडल निवासी रविंद्र नगर रुद्रपुर, राजेश मंडल पुत्र रंजीत मंडल निवासी बैकुंठपुर नंबर 6 शक्ति फार्म सितारगंज को गिरफ्तार कर लिया। थाने लाने पर गांजे का वजन एक कुंतल 525 ग्राम निकला। पुलिस के मुताबिक पूछताछ में आरोपियों भूरारानी निवासी राजेश साहनी को गांजा बेचने की बात स्वीकर की। बाद में उन्होंने खुद अपना काम शुरू कर दिया था। वह उड़ीसा के मलखान गिरी नामक स्थान से कामेश्वर अजमेरा व निरंजन उर्फ निखिल से गांजा खरीद कर लाए थे। यह गांजा उन्हें रुद्रपुर में बेचना था। इसमें आरोपी दीपक व तारक बराबर के पार्टनर हैं। पुलिस ने कार को सीज कर दिया है। पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से चार मोबाइल, 4000 नगद, पैन कार्ड, डीएल, पहचान पत्र और एटीएम बरामद किए हैं। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया चारों अभियुक्तों के खिलाफ थाना दिनेशपुर में शराब तस्करी के अभियोग भी पंजीकृत हैं। उन्होंने पुलिस टीम को भी 10 हजार रुपये नगद ईनाम देने की घोषणा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *